*संवाददाता, भारती अहिरवार*
*गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला, हटा से जिला अस्पताल भर्ती*
दमोह. जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझगुंआ पतोर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट हो जाने पर हटा अस्पताल से दमोह जिला अस्पताल 108 से देर रात्रि लाया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार मझगुंआ पतोर निवासी देवेंद्र अहिरवार उम्र करीब 25 से 30 वर्ष ने बताया कि गांव के ही हल्ले सहित चार-पांच लोगों ने आकर मेरी मां सहित पिता को गाली-गलौज करने लगे, जिसका मैने विरोध किया तो उन सभी ने एक राय होकर लाठी, कुल्हाड़ी और तलवार मारकर घायल कर दिया. जहां हंड्रेड डायल पहुंची और हम हंड्रेड डायल के माध्यम से इलाज के लिए हटा अस्पताल ले गया, जहां पर डॉक्टर अनंत कुमार द्वारा इलाज किए जाने के बाद रेफर कर दिया. यहां दमोह जिला अस्पताल में ड्यूटी रत डॉक्टर श्रैणिक बजाज द्वारा इलाज किया जा रहा है.