पन्ना / टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ब्रजेन्द्र झा आज मड़ियादो बफरजोन क्षेत्र भृमण पर पँहुचे। यंहा उन्होंने इको पर्यटन क्षेत्र गौमुख धाम अनुभूति स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया और पर्यटन क्षेत्र में कचरे के बेहतर प्रबंधन के लिए अमले को निर्देशित किया। फील्ड डायरेक्टर ने बफरजोन के पी एफ 365 में लगभग 20 हेक्टेयर में हुए पौधरोपण प्लांटेशन कार्य का भी निरीक्षण किया, यंहा प्रबंधन द्वारा दस हजार पौधे लगवाए गए हैं। उन्होंने ढुला में वॉच टॉवर और आर एफ 360 के जंगल का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
फील्ड डायरेक्टर ब्रजेन्द्र झा ने वनपरिक्षेत्र अधिकारी हृदेश हरि भार्गव को केम्पों में रहने वाले स्टाफ की सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए और अमले का उत्साहवर्धन किया।