शॉर्टसर्किट से खेत में लगी आग, संजय दुबे की सक्रियता और ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

बक्सवाहा नगर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित मठ स्थान के पास रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खेतों के ऊपर से गुज़र रही बिजली लाइन में शॉर्टसर्किट हो गया और चिंगारियों से खेत में आग भड़क उठी। कुछ ही देर में आग ने पास की खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय दुबे तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति पर सक्रियता दिखाई। उन्होंने न केवल स्वयं आग बुझाने के प्रयासों में ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि तुरंत बक्सवाहा थाना प्रभारी और बिजली विभाग को सूचना देकर राहत कार्य को गति दिलाई। संजय दुबे ने मौके पर मौजूद रहकर पूरे घटनाक्रम की निगरानी की और फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

इस मौके पर संजय दुबे ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेताया कि खेतों के ऊपर से गुजर रही ढीली और जर्जर तारें किसानों के जीवन व आजीविका के लिए खतरा बनी हुई हैं। उन्होंने विभाग से तत्काल स्थायी समाधान की मांग करते हुए कहा कि यदि समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्रामीणों ने भी दुबे के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्युत विभाग से मांग की है कि नियमित निरीक्षण कर पुराने तारों को बदला जाए और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए। संजय दुबे की तत्परता और नेतृत्व से जहां एक बड़ी क्षति टल गई, वहीं प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं

संवाददाता नीरज चौबे

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment