307 के अपराध में राजीनामा का दबाव बनाने के लिए हुई ताबड़तोड़ फायरिंग एक की मौत, आधा दर्जन घायल, आरोपी पक्ष के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने की मारपीट और फायरिंग, रात्रि करीब 11 बजे की घटना, महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खिरवा की घटना, मौके पर पूर्व विधायक नीरज दीक्षित, महाराजपुर थाना पुलिस 100 डयाल के जरिए लाई जिला अस्पताल छतरपुर, दोपहर में चबूतरे को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था मामूली विवाद, विवाद सुलह होने के बाद देर रात्रि हुई बड़ी घटना।
सत्यम खरे रिपोर्टर