ईद मिलाद-उन-नबी पर्व पर जुलूस व्यवस्था के लिये अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मीना मसराम ने कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की लगाई ड्यूटी
अनुविभागीय दण्डाधिकारी दमोह संपूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे
दमोह : पैगम्बरे इस्लाम मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के जन्मोत्सव ईद मिलाद-उन-नबी पर्व के उपलक्ष्य में आज 16 सितम्बर को प्रात: 7 बजे से जुलूस निकाला जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी मीना मसराम ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी जुलूस प्रारंभ होने से समापन तक निर्धारित स्थलों पर लगाई है।
उन्होंने कहा है कि अनुविभागीय दण्डाधिकारी दमोह संपूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे एवं समय-समय पर जिला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत करायेंगे तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी दमोह अपने स्तर से आवश्यकतानुसार अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगा सकेंगे।
उन्होंने कार्यपालिका मजिस्ट्रेट डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक नजूल सुरेश खटीक को संपूर्ण जुलूस मार्ग, तहसीलदार मोहित जैन के साथ प्रभारी राजस्व निरीक्षक सूरज पाठक को जुलूस मार्ग प्रारंभ स्थल हजरत मुर्शिद बाबा मैदान से कुरैश मंडी, पुलिया से जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद चौराहा, इकरार तिराहा, गढ़ी मुहल्ला, चमन चौक, गजानन टंकी से हरसिद्धि चौक, गड़रयाऊ मुहल्ला तक एवं आसपास स्थल, नायब तहसीलदार (परि) दमोह के साथ प्रभारी राजस्व निरीक्षक धनीराम अहिरवार को जुलूस मार्ग हरसिद्धी चौक से पठानी मोहल्ला, रंगरेज मुहल्ला, यशवंत तिराहा, महाकाली चौराहा, बड़ापुल, नया बाजार मुहल्ला, घंटाघर, बकौली चौक तक एवं आसपास, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख प्यारेलाल विश्वकर्मा के साथ राजस्व निरीक्षक नीलेश मिश्रा को जुलूस मार्ग वकौली चौक से मोहन टाकीज तिराहा, पुराना थाना, इकरार तिराहा, गढ़ी मुहल्ला, चमन चौक, प्रारंभ स्थल हजरत मुर्शिद बाबा मैदान तक एवं आसपास स्थल, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख प्रीतम सिंह के साथ राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख अरविंद श्रीवास्तव को घंटाघर एवं आसपास स्थल तथा नायब तहसीलदार तहसील दमोह रघुनंदन चतुर्वेदी के साथ राजस्व निरीक्षक तहसील दमोह आशाराम पटैल को संपूर्ण हिण्डोरिया के लिये ड्यूटी लगाई गई है।
संवाददाता ,भारती अहिरवार