हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व विधायक राकेश गिरी हुए शामिल

झूलेलाल जयंती के शुभ अवसर पर निकली गई शोभा यात्रा का पूर्व विधायक राकेश गिरी ने पुष्प वर्षा कर किया जोरदार स्वागत

टीकमगढ़। रविवार के दिन शहर में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में जगह-जगह धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिसमें पूर्व विधायक राकेश गिरी ने जगह-जगह कार्यक्रम में पहुंचकर शामिल होकर हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।

हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में स्थानीय अस्पताल चौराहे पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राकेश गिरी शामिल हुए जहां पूर्व विधायक राकेश गिरी ने सभी को केसर तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में हिंदू उत्सव समिति द्वारा होमगार्ड स्थित हनुमान जी मंदिर पर आयोजित सुंदरकांड पाठ भंडारे में पूर्व विधायक राकेश गिरी ने पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन किए साथ ही भंडारे में शामिल होकर पूर्ण लाभ अर्जित किया इस दौरान हिंदू उत्सव समिति द्वारा पूर्व विधायक राकेश गिरी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वहीं रविवार के दिन सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर उल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी ने सिंधी धर्मशाला पर स्थित झूलेलाल जी के मंदिर पहुंचकर दर्शन किए साथ ही लोगों को प्रसाद वितरण किया। वही शाम के समय सिंधी समाज द्वारा शहर में झूलेलाल जयंती के अवसर पर जुलूस निकला गया जिसका पूर्व विधायक राकेश गिरी ने अपने समर्थकों के साथ स्थानीय कटरा बाजार में पुष्प वर्षा कर जुलूस का भव्य स्वागत बंधन किया साथ ही सिंधी समाज के लोगों को झूलेलाल जयंती की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जुलूस में सिंधी समाज के सैकड़ो लोग एवं महिलाएं मौजूद रही।

संवाददाता अलीम खान

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment