देहात थाना में जुआ एक्ट के चार कार्यवाही की गई ।

*जिला दमोह से संबाददाता भारती अहिरवार*

*देहात थाना में जुआ एक्ट के चार कार्यवाही की गई ।*

दमोह। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में देहात थाना टीआई मनीष कुमार द्वारा देहात थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थान सिंहपुर,तींदोनी और मोती बाग में की गई।वहीं चौथी कार्यवाह सागर नाका क्षेत्र के सागर नाक चौकी प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर द्वारा देवरान में कई गयी। चारों कार्यवाही में कुल 38 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया।कुल 39000 लगभग की राशी जप्त की गई। आरोपियों को थाना ल कर अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment