केएन गर्ल्स कालेज की चार छात्राएं एक साथ लापता
दमोह -फोटो में दिख रही चार बालिकाएं केएन कॉलेज बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं हैं जो सीता नगर और बिजोरी गांव की रहने वाली है। सोमवार की सुबह घर से पुस्तक जमा करने कॉलेज आई थी।जहां दमोह से वापस अपने गांव देर रात तक नहीं पहुंची। तब परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस की शरण ली।
यदि आम जनमानस को यह बच्चियों कहीं दिखाई दे तो आसपास के नजदीकी थाने में सूचना देवें।
1-पिंकी
2-सुनीता
3-पूजा
4-किरण
सम्पर्क -8085259182