जिला दमोह से संवाददाता भारती अहिरवार
*कुदवा की रोटी खाने से एक ही परिवार के चार बीमार,दमोह जिला अस्पताल भर्ती*
दमोह /हटा : की रोटी खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत बिगड़ने पर शनिवार को 108 की मदद से इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्यूटी रत डॉक्टर श्रैणिक बजाज द्वारा बताया गया कि सभी बीमार को पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के पड़रिया खुर्द गांव से इलाज के लिए हटा अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने सभी घायलों की हालत गंभीर बताकर तत्काल इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल रेफर किया. जिनका उपचार जारी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बीमारों में अखिलेश पिता धनपत अहिरवार उम्र 35 वर्ष, प्रिया पिता बृजेंद्र अहिरवार उम्र 3 वर्ष, धनपत पिता कंछेदी उम्र 55 वर्ष और सुकतरानी पति धनपत उम्र 50 वर्ष सभी निवासी पड़रिया का इलाज दमोह जिला अस्पताल में जारी है.