दमोह : उपसंचालक कृषि जे. एल. प्रजापति ने बताया जिला प्रशासन, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के विशेष सहयोग से जिले में नि:शुल्क प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की कोचिंग उत्कृष्ट विद्यालय कृषि संकाय में संचालित की जा रही है। छात्रों की तैयारी हेतु आज 200 अंक का एक टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें 50 प्रश्न भौतिकी विषय, 50 प्रश्न रसायन शास्त्र, 50 प्रश्न फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र के तथा 50 प्रश्न पशुपालन एवं कुक्कुट पालन इस प्रकार कल 200 अंक का प्रश्न पत्र का टेस्ट प्रात: 9:15 बजे से 12:15 बजे तक उत्कृष्ट विद्यालय के कृषि संकाय के दो कक्षों में लिया गया।
उन्होंने बताया टेस्ट में प्रश्न विषय विशेषज्ञों से तैयार कराए गए तथा कृषि विभाग द्वारा उसका मुद्रण एवं ओ. एम. आर. शीट का मुद्रण कराया गया तथा परीक्षा शिक्षा विभाग के उच्च माध्यमिक शिक्षक डी. पी. कटारे, कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी प्रिया तिवारी, पिंकू अहिरवार एवं तकनीकी सहायक मनीष गोसाई के पर्यवेक्षण में संपादित किया गया।
उन्होंने कहा जो छात्र इस टेस्ट में टॉप 5 में आएंगे उन सभी छात्रों को लगभग 1500 पेज के प्री एग्रीकल्चर टेस्ट कोर्स के नोट्स फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे।
संवाददाता भारती अहिरवार