*म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों को किया गया फलों का वितरण |

*म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में मरीजों को किया गया फलों का वितरण*

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल टीकमगढ़ में जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था ग्रामीण स्वावलंबन समिति के द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन गया। कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा ने स्वयं अस्पताल में पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किए गए और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीज के इलाज और उनकी देखभाल से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री शर्मा ने मरीजों के हाल-चाल पूछने के साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि मरीजों को सभी आवश्यक सेवाएं और सुविधाएं समय पर मिल रही है। सामाजिक संस्था के सदस्यों ने अस्पताल के समस्त वार्डाे में जाकर मरीज को फल वितरित किए गए और उन्होंने बताया कि गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करना उनकी संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। मरीजों और उनके परिवार जनों ने इस आयोजन की सराहना की और कलेक्टर श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया। सामाजिक प्रयासों से न केवल मरीजों का मनोबल बढ़ता है बल्कि उनके स्वास्थ्य में भी सुधार होता है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पीएस चौहान, एसडीएम टीकमगढ़श्री संजय कुमार दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शोभाराम रोशन, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री आर के पस्तोर एवं ग्रामीण स्वावलंबन समिति की ओर से जिला समन्वयक श्री महेश, देवेंद्र, माधुरी, योगेंद्र, कमलेश राहुल सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*टीकमगढ़ से सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट*

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment