*फतेहपुर दमोह शहर के तीन गुल्ली इलाके में हो रहा था लाखों का जुआ,एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, दो दर्जन से अधिक आरोपी जुए खेलते पाए गये..*
दमोह.अवैध जुआ/सट्टा पर लगातार दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जा रही हैं. इसी तारतम्य में 18-19 सितंबर की रात करीब 2 बजे कोतवाली अंतर्गत अवैध जुआ पर कार्रवाई कर 29 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन गुल्ली के पास एक दुकान में जुआ खेला जा रहा है, सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी आनंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एएसआई रघुराज सिंह, आरक्षक नितिन, आरक्षक सुमित, आरक्षक मनोज, आरक्षक रानू, आरक्षक आयुष, आरक्षक रतीराम, रक्षित केंद्र से गठित टीम में सतीश राठौर सब इंस्पेक्टर, आरक्षक 88 शिवम तिवारी, 371 शुभम कोष्टी, आरक्षक 154 धनीराम, आरक्षक 751 रोहित, आरक्षक 823 हनुमत, आरक्षक 666 धर्मेंद्र, आरक्षक 495 नितेश भायल, आरक्षक 730 रंजीत सिंह, आरक्षक 809 अमित ने शहर के सूचना स्थल तीन गुल्ली आयुष का बाड़ा स्थल पर पहुंचकर एक दुकान की घेराबंदी कर दबिश दी गई, दुकान के अंदर करीब 29 व्यक्ति जुआ खेलते व दाव लगाते हुए पाए गए. मौका पर व्यक्तियों के पास से कुल 1 लाख 17250 रूपये व 24 मोबाइल फोन जप्त कर 52 ताश के पत्ते भी जप्त किए गए. समस्त आरोपियों को थाना कोतवाली लाकर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 688/24 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 की सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया.सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जुआ खेलने वाले आरोपियों में रज्जू शर्मा, पप्पू चक्रवर्ती, गोपाल पटेल, रूपेन्द्र राय, संजय नोरया, शिवम यादव, घनश्याम चौरसिया, नंदू अहिरवार, मुकेश सेन, मनीष यादव, ऋषभ वाल्मीकि, आशीष पांड़े, संदीप आठ्या, अखिलेश ताम्रकार, रामकिशन पटेल, कोमल रैकवार, राजा अहिरवार, कमलेश अहिरवार, नशीब खान,लईक खान,राहुल अहिरवार, उमेश अहिरवार, बृजेश पटेल, विक्रम लोधी, शुभम लोधी, अजीम कुरैशी, अफरोज कुरैशी, आरिफ कुरैशी व कुलदीप पटेल है.
शिवांक तिवारी की रिपोर्ट