टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले रामनगर पंचायत की गौशाला में पिछले 15 दिनों से गोवंश बिना भोजन के तड़प तड़प के दम तोड़ रहा है, मरी हुई गायों के आंखें कौवे खा रहे हैं, और गोवंश जमीन चाट कर प्राण बचाए हुए हैं।
रोज सैकड़ो लोग गौशाला के सामने से गुजरते हैं और हजारों लोग इस गांव में रहते हैं, सैकड़ो संगठन गाय के नाम पर लाखों रुपए डकार रहे हैं, लेकिन इनकी खबर लेने वाला कोई नहीं।
आखिर बेजुबान जानवर है शिकायत करें तो किससे? क्या दिखावे के लिए नेता लोग गौमाता के साथ लेते हैं सेल्फी या फिर इस दुर्दशा में तड़पती गौमाताओं की सुरक्षा के लिए अब कोई ठोस कदम उठाएंगे?
जिला ब्यूरो शिवचरण घोष