चौकी प्रभारी को दी भावभीनी विदाई दी
फतहपुर।। चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह परिहार का स्थानांतरण दमोह देहात थाना हो जाने से जनप्रतिनिधियों पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चौकी प्रभारी को भावभीनी विदाई दीइस दौरान फतेहपुर चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह प्रधान आ.केवल नारायण मिश्रा आ. रामकिशोर आ. धर्मेंद्र. आ. नवल डावर नीरज तिवारी विनोद तिवारी गोरेलाल पटेल हरिशंकर बड़गैया लट्टू लोहारिया गणमान्य नागरिक एवं समस्त नागरिकों द्वारा चौकी प्रभारी द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को याद किया गया एवं शाल श्रीफल भेंट कर भावभीनी विदाई की
शिवांक तिवारी की रिपोर्ट