गायत्री परिजनों ने अनुशासन का पर्व गुरु पूर्णिमा मनाया
हटा। गायत्री शक्तिपीठ में गुरु पूर्णिमा का पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया । रविवार को सुबह पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से पांच पारियों में सैकड़ो परि जनों ने अपनी आहुतियां यज्ञ भगवान को प्रदान की। यज्ञ आचार्य पंडित मदन गोपाल दुबे एवं डॉक्टर सी एल नेमा एवं शैलेंद्र नायक ने यज्ञ का संचालन किया। यज्ञ के दौरान शक्तिपीठ में स्थापित प्रखर प्रज्ञा एवं सजल श्रद्धा स्मारकों का विशेष पूजन वंदन किया गया । युग निर्माण योजना के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का व्यास के रूप में विशेष पूजन किया गया डॉ नेमा ने गुरु पूर्णिमा को गायत्री परिजनों के लिए अनुशासन एवं आत्म समीक्षा का पर्व बताया। उन्होंने कहा कि जब शिष्य के गुरु के प्रति गहन श्रद्धा विश्वास एवं समर्पण होता है तो गुरु शिष्य को निहाल कर देता है यज्ञ के दौरान पांच परिजनों ने दीक्षा एवं दो परिजनों ने जन्म दिवस संस्कार कराया। कार्यक्रम का मुख्य पूजन यजमान डॉ विजय सिंह राजपूत ने किया। सभी परिजनों ने वेद मंत्रों के साथ युग ऋषि के कार्यों को पूरा करने हेतु संकल्प लिए। कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक ग्राम के परिजनों एवं नगरवासियों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम में भोजन प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ
हटा से राहुल व्यास की रिपोर्ट