*छात्राओं को यातायात नियमों से कराया गया अवगत*
दमोह। श्री सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन व संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को सजग करने हेतु व आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. 17 अक्टूबर को दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई हा.से. स्कूल दमोह में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान उपस्थित स्कूल के करीब 800 छात्र छात्राओं व स्कूल स्टाफ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, 18 वर्ष से पूर्व बिना वैध लायसेंस के वाहन न चलाने, इमरजेंसी वाहनों को सदैव रास्ता देने, चार पहिया वाहन में सीट वेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, ओव्हर लोड सवारी वाहनों में सफर न करने की सलाह दी गई. गुड सेमिरिटन योजना के तहत वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में नजदीकी अस्पताल/ट्रामा सेंटर पहुंचाकर मदद करने तथा सड़क पर चलने के तरीके व यातायात नियमों का पालन करने एवं कराने की समझाईश दी गई. साथ ही यातायात जागरूकता संबंधी पम्पलेटों का वितर वितरण किया गया.