हरपालपुर के पास ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत रगौली
ग्राम भाद्यपुरा में सड़क का हाल कैसा हो गया बेहाल इतनी बुरी हालत ग्राम भाद्यपुरा की जो मैन गांव की आम रास्ता है जो मंदिर जो माई शारदा देवी का है वहा से सुरेश बरार के मकान तक सड़क अपनी बुरी हालत में अपना दुःख बया कर रही प्रशासन को कई बार खबर देने के बाबजूद
प्रशासन बजट का दुःख रो रहा
आख़िर कब तक गांव में गिरते रहेंगे लोग कब तक फिसल कर होते रहेंगे एक्सीडेंट
