*शानदार खबर- दीपावली की पूर्व संध्या पर युवाओं ने बॉलीबॉल ग्राउंड पर जलाए दीपक….*
दमोह. शहर के कीर्ति स्तंभ (कोतवाली चौराहा) स्थित बॉलीवाल पुलिस ग्राउंड पर आज रात दीपावली की पूर्व संध्या पर वॉलीबॉल सचिव अनिल गोदरे जी के नेतृत्व में युवा टीम शहबाज, आयुष, प्यूस, शनि, कृष्णकांत, कैफ, सत्यम, शालू जैन, भावेश पटेल, फैजल ने ग्राउंड पर दीपक जलाकर दीपावली का पर्व मनाया.