गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने अपराधियो और अपराध पर रोकथाम के लिए क्षेत्र में अपराध मुक्त करने की मुहिम चलाई।

*कानपुर के गुजैनी थाना अंतर्गत।*

????गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने अपराधियो और अपराध पर रोकथाम के लिए क्षेत्र में अपराध मुक्त करने की मुहिम चलाई।

*कानपुर के तेज तर्रार सीपी अखिल कुमार* के *ऑपरेशन त्रिनेत्र* का पालन करते हुए *जिलाबदर अपराधी* को *गुजैनी पुलिस* *ने किया गिरफ्तार।

????डीसीपी रविंद्र कुमार जी के आदेशों का पालन करते हुए गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी व उनकी पुलिस टीम द्वारा अपराधियो पर एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने की मुहिम।

????जिला बदर के अपराधी को *गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी* उनके *सहयोगी पुलिस* टीम ने *गिरफ्तार* कर भेजा *जेल* ।

????जिलाबदर अपराधी का नाम *आकाश बताया गया जो की अपने रिश्तेदारों के घर अपने घर से जा रहा था पुलिस को कई दिनों से खुफिया तंत्रों से सूचना मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से पाण्डु नगर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।*

???? गुजैनी थाना प्रभारी से जानकारी करने पर बताया गया की जिला बदर की कार्रवाई होने के बाद भी आरोपी इलाके में रहने का काम कर रहा था।
*जिलाबदर युवक के ऊपर पूर्व में भी जेल जा चुका है।पूर्व में बर्रा और गुजैनी थाना से भी कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है*

गुप्त सूत्रों से जानकारी की सूचना के आधार पर उसे पांडु नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

????*जिलाबदर अपराधियों* पर एक के बाद एक कार्रवाई होने से क्षेत्र में अपराध करने वाले *अपराधियों में दहशत का माहोल।*

खास रिपोर्ट
बेअंत सिंह

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment