गुलगंज के ओआईसी अमित सोनी नहीं कर पा रहे हैं , अपना काम कुछ जनप्रतिनिधि बना रहे हैं
दबाव ,और कई समाज वाले , कुछ पत्रकारों से उन्होंने चर्चा की हालांकि नाम किसी का नहीं लिया उनका कहना था , उन्हें ट्रांसफर करवा दूंगा कई लोगों ने बोला है , उनकी निडरता यह है कि वह पढ़े लिखे और किसानो के हित की भलाई सोचते हैं और सरकार को अच्छा खासा राजस्व इकट्ठा करने में मदद करते हैं , उनके कार्यकाल में काफी किसान संतुष्ट रहे हैं विभागीय हेल्पलाइन 1912 पर भी , शिकायतों का निराकरण शीघ्र किया मध्य प्रदेश सीएम हेल्पलाइन181 , उपभोक्ताओं की संतुष्टि से बंद करवाई हैं फोन पर कई जनप्रतिनिधि भी दबाव डाल रहे हैं जिससे उन्हें क्षेत्र में कार्य करने में कठिनाई आ रही है पूर्व में देखा जाए तो गुलगंज डीसी विवादों में रही है लेकिन श्री सोनी जी के आने के बाद कोई विवाद उत्पन्न नहीं हुआ , उन्हें किसानो को डील करना बहुत अच्छी तरह से आता है यदि कोई वास्तव में गरीब है उनके साथ वह , सूझबूझ से जो विभाग के फायदे हैं उन्हें समझा दिया करते हैं बर्ताव करने वालेउपभोक्ताओं को थोड़ी शक्ति भी दिखाई जाती हैं और जिनकी 100 एकड़ धरती है और वह बगैर कोई एडवाइज कटवाकर विद्युत का उपयोग करते हैं यदि उन पर शक्ति दिखाएं तो जाने किन-किन प्रती निधियों के नाम लेकर डराने की कोशिश करते हैं किसी ने तो कह दिया यह चलेंगे 2 महीने के अंदर आप चले जाएंगे खैर ऐसी युवा कनेक्ट अभियंता को गुलगंज में रहना चाहिए क्योंकि जिस दिन से यह आए हुए हैं ना ही कोई विवाद हुआ बरना पूर्व में हर महीने विद्युत विभाग का घिराव किया जाता था और किसान व उपभोक्ता परेशान हुआ करते थे
रिपोर्ट
राजू जोशी महाराज