शासकीय अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शासकीय अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

==========+========= आज गुरु पूर्णिमा महापर्व के इस सुअवसर पर शासकीय अवंती बाई लोधी कन्या महाविद्यालय में गुरु पूजन किया गया जिसमें वरिष्ठ सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ एच. एन मिश्रा जी सर, विशिष्ट अतिथि में :- =भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष- अमित नुना जी, =भाजपा जिलामंत्री- अश्विनी चढ़ार जी एवं =भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष – शिवमोहन गिरी जी रहे व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अनुपमा नायक जी, जनभागीदारी समिति सदस्य मेघा जयसवाल जी, कॉलेज की प्रिंसिपल प्रवीण झाम जी मैडम प्रोफेसर श्रीमती उषा सिंह जी मैडम इनकी उपस्थिति में गुरु पूजा कार्यक्रम मनाया गया जिसमें गुरु पूजा कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि :- शिवमोहन गिरी ने गुरुमहिमा के बारे में बताया कि गुरु किसी भी रूप में हो सकता हैं गुरु का अर्थ अंधकार से प्रकाश की ओर लें जाने से हैं हमें जहाँ जिससे जो ज्ञान सीखने को मिले वह गुरु हैं गुरु दुनिया में ही नहीं बल्कि तीन लोक नौ खंड में गुरुमहिमा अथाह व्यापक हैं /*********************** गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाय/ बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए// ******** यदि गुरु और गोविन्द दोनों अपने सामने खड़े हैं तों सर्वप्रथम गुरु के चरण स्पर्श करेगे क्योंकि गुरु ने ही हमें ईश्वर और इस सम्पूर्ण जगत का बोध कराया हैं इसलिए गोविन्द से ज्यादा महत्व गुरु को दिया गया हैं जीवन में प्रथम गुरु माता होती हैं जो शिशु के संकेतो को समझना और अपनी बातो को संकेतो द्वारा उससे कहना मातागुरु हैं , ऐसे पिता दूसरे गुरु हैं एवं जीवन को धर्म अध्यात्म ज्ञान से पूर्णित गुरु हमारे जीवन के आधार होते हैं जिससे ज्ञान प्राप्त हो वह हमारे लिए गुरु ही हैं / और गुरु की महिमा देवता भी नहीं कर सके तों हम सब इस जीव जगत के एक साधारण प्राणी है ऐसे गुरु महिमा के बारे में बताया इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ़ व महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही। संवाददाता :- टीकमगढ़ से रामगोपाल विश्वकर्मा की खास रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment