लड़की पर रहस्यमयी तरीके से हो रहे

लड़की पर रहस्यमयी तरीके से हो रहे kiहमले,परिजन व ग्रामीण हैरान,गैसाबाद थाना के मुहन्ना गांव की घटना

गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहन्ना गांव में बेहद की हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,यंहा एक परिवार इन दिनों संकट में है,उनकी बेटी पर कोई रहस्मयी शक्ति लगातार हमला कर घायल कर परेशान कर रही जिससे सभी हैरत में है,

यंहा मुन्ना दहायत की 18 वर्षीय बेटी कृष्णा दहायत पर पिछले कई दिनों से कोई अदृश्य शक्ति चाकू से हमला कर घायल कर रही,हमला कर देने वाला शख्स बेटी को दिखाई देता और वह बेहोश हो जाती,बाकी परिजनों और ग्रामीणों को यह नजर नही आता,बेटी की हाथ पैर में कई ज़ख्म भी है,
यही नहीं उक्त कथित शक्ति ने बेटी को 9 दिन की मोहलत दी,घटना से परिजन डरे सहमे है,ग्रामीण भी इस घटना से हैरान है, कि आखिर कैसे कोई अदृश्य शक्ति ऐसा कर सकती,
गौरतलब है कि लड़की को पिछले साल 5 बार सांप भी काट चुका है,परिवार झाड़फूंक का सहारा ले चुके
अंधविश्वास जैसे इस मामले की खबर जिसे भी लग रही वह यंहा पँहुच रहा,
हालांकि परिवार को चिकित्सको के पास जाकर इलाज और निगरानी की सलाह भी लोगो ने दी है

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment