अग्रवाल महिला मंडल द्वारा हरियाली अमावस्या मनाई गई
हरियाली अमावस्या एवं हरियाली तीज के पावन अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल टीकमगढ़ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पूनम अग्रवाल ने बताया कि हिंदू संस्कृति में सावन के महीने का विषेश महत्व है। सावन के महीने भर जगह जगह भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना पार्थिव शिवलिंग निर्माण महामृत्युंजय जप आदि अनुष्ठान होते रहते हैं।
इसके साथ ही सावन में हरियाली अमावस्या एवं हरियाली तीज का भी विशेष महत्व है सभी महिलाएं लडकियां हरे रंग के परिधान पहनती है हरा-भरा श्रंगार करती है और अपनी सखी सहेलियों को सुहाग का सामान भेंट स्वरूप देती हैं।
आज अग्रवाल बहनों ने भी एक दूसरे को टीका लगाकर सुहाग का सामान चूडी बिंदी मेंहदी महावर सिंदूर आदि भेंट देकर सभी के अखंड सौभाग्य की प्रभु से प्रार्थना की।
चूंकि इस समय वारिस होती है जिससे चारों ओर हरियाली फैली रहती है और वर्तमान परिस्थिति में पेड पौधे रोपित किये जाते हैं तो पूनम अग्रवाल द्वारा बहनों को पोधे भेंट किये गये।
कार्यक्रम संयोजिका मंजू अग्रवाल जी ने सभी को स्वादिष्ट भोजन कराया ।
साथ ही मित्रता दिवस होने के कारण सभी को फ्रैंडशिप बैंड बांध कर बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
कार्यक्रम में सीमा अनिल अग्रवाल माला लोहिया सुधा लोहिया सुमन लोहिया ममता अग्रवाल सीमा संजय अग्रवाल अंजू अग्रवाल प्रियंका अग्रवाल गायत्री अग्रवाल अर्चना अग्रवाल संगीता अग्रवाल स्मृति अग्रवाल संध्या अग्रवाल नीता लोहिया मंजू अग्रवाल निशिका अग्रवाल पूनम आशीष अग्रवाल सहित काफी संख्या में अग्रवाल बहनें उपस्थित रहीं ।
सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट