सड़क हादसे में विधायक पति सहित आधा दर्जन से अधिक साथी घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, विधायक, कलेक्टर-एसपी पहुंचे अस्पताल…
हटा/ होली मिलन समारोह में दमोह मील आ रहे विधायक हटा के पति लालचंद खटीक, उनके साथी दशरथ पटेल उम्र 58 वर्ष, रमाकांत सराफ उम्र 50 वर्ष, हेतराम कुसमरिया उम्र 60 वर्ष, विक्रम बर्मन, जितेंद्र प्यासी, रवि सोनी और चालक ब्रिजेश खिल्लू सेन सवार थे, जो लुहारी के पास काफिले में पीछे से आपस में टकरा जाने पर स्कॉर्पियो वाहन और इनोवा की जबरदस्त भिड़ंत में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. जिससे सवार विधायक पति लालचंद खटीक सहित आधा दर्जन से अधिक साथी घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए तत्काल दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जिनका उपचार जारी है, वहीं घटना की खबर कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी,के अलावा परिचित जन को लगने पर वह भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामूली घायल हटा विधायक पति से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली।
संवाददाता भारती अहिरवार