हेडलाइन आल इंडिया SC,ST रेलवे एम्प्लोयी असोसिएशन रतलाम डिवीज़न के द्वारा आर पी एफ खेल मैदान पर फाइनल मैच इलेक्ट्रिक टी आर डी एवम टी आर ओ के बीच खेला गया.

हेडलाइन आल इंडिया SC,ST रेलवे एम्प्लोयी असोसिएशन रतलाम डिवीज़न के द्वारा आर पी एफ खेल मैदान पर फाइनल मैच इलेक्ट्रिक टी आर डी एवम टी आर ओ के बीच खेला गया.
लोकेशन रतलाम.
रिपोर्टर नेम रितेश कैथवास.
एंकर आल इंडिया एस सी,एस टी, रेलवे असोसिएशन रतलाम डिवीजन के द्वारा डॉ बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी की 133 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आर पी एफ खेल मैदान में अंतर विभागीय टेनिस बॉल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता रखी गई जो दिनांक 2 अप्रैल से शुरू हुई तथा 7अप्रेल को फाइनल मैच इलेक्ट्रिक टी आर डी ओर टी आर ओ के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमे टी आर ओ, ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 122 रन बनाए सात विकेट खो कर , जवाब में इलेक्ट्रिक टी आर डी, ने 99 रन बनाए
इसी प्रकार टी आर ओ ने फाइनल मुकाबला 23 रानो से जीत लिया ,
मेन ऑफ द मैच टी आर ओ टीम के अरुण रहे, मेन ऑफ द सीरीज इलेक्ट्रिक टी आर डी टीम के रामजीत मिना रहे.
बेस्ट बैट्समैन इलेक्ट्रिक टी आर डी के पावन मिना रहे
बेस्ट बोलर टी आर ओ के सुमन मिना रहे.
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला महापौर श्री पहलाद पटेल जी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय उपस्थित रहे.
आयोजक कर्ता , मंडल अध्यक्ष श्री आर सी वर्मा, मंडल मंत्री श्री पी एन वर्मा , मंडल कार्यकारी अध्यक्ष श्री एम एल मिना, मंडल कोशाध्यक्ष श्री राम प्रकाश शाक्य, मुकेश मिना, गगन छपरी हरि मोहन वर्मा, मुकेश मालवीय, प्रकाश बुनकर रामावतार वर्मा भारत सिंह सोलंकी प्रदीप माहवार, हेमराज बैरवा, मंडल के सभी पदाधिकारि एवम मंडल के सभी शाखा पद अधिकारी असोसिएशन के सभी कार्य कर्ता मौजूद रहे
रतलाम से रितेश कैथवास की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment