महिला के साथ हुई मारपीट पुलिस चौकी में नहीं हो रही सुनवाई

 पुलिस चौकी बंधा ग्राम ढाना थाना मोहनगढ़ का मामला फरियादी सुनीता वंशकार ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि मेरे साथ गांव के ही मुन्ना केवट राजू केवट पार्वती केवट उषा केवट ठक्कू केवट रामस्वरूप केवट निवासी ढाना ने एक राय होकर मेरे साथ मारपीट कर दी जिससे मेरे बाएं हाथ में चोट आई दाहिने हाथ में चोट आई सुनीता वंशकार ने कहा की मेरी चौकी में कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे मुझे पुलिस अधीक्षक महोदय के पास आना पड़ा घटना दिनांक 21, 1, 2025 की है सुनीता रैकवार ने कहा कि मैं 23 तारीख को आवेदन देने पहले भी आई थी जिस पर आज दिनांक तक कोई सुनवाई नहीं हुई फोन पर बात करने पर टी आई मोहनगढ़ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।

रिपोर्टर – विजय सिंह ठाकुर

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment