गरीबों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य- डॉ. विकास जैन
टीकमगढ़। समाज सेवा से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं गरीबों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य है। सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को मानवीय संवेदना समिति हर वर्ष जो कंबल वितरित करती है वह निश्चित ही सराहनीय कार्य है लोगों को समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए, यह विचार कंबल वितरण के द्वारा विकास जैन ने व्यक्त किए। जिला चिकित्सालय स्थित प्रसव वार्ड में अनेक डॉक्टर और कर्मचारियों की मौजूदगी में शिशुवती महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश गुप्ता ने कहा कि सर्दियों के मौसम में जिला चिकित्सालय में ऐसी अनेक गरीब महिलाएं आती हैं जो गर्म कपड़ों के अभाव में ठंड से ठिठुरती रहती हैं इन दिनों कुछ ऐसी ही महिलाएं अस्पताल में भर्ती हैं, ऐसे में स्वास्थ्य महिला कर्मचारी श्रीमती सरिता द्वारा समिति के सचिव मनीराम कठैल से संपर्क कर महिलाओं की मदद के लिए आग्रह किया गया श्री कठैल ने तत्काल समिति सदस्यों के साथ उनको कंबल उपलब्ध कराए जिससे महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। कंबल वितरित करते हुए समिति सचिव श्री कठैल ने महिला कर्मचारी श्रीमती सरिता की संवेदनाओं की तारीफ की और कहा कि अन्य कर्मचारियों को भी गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए समिति द्वारा यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा इस अवसर पर कैलाश नारायण श्रीवास्तव सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट