छतरपुर जिले में तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवारो को कुचला, देवगांव के पास ओटा पुरवा के पास तेज रफ़्तार ट्रक से हुआ हादसा, मृतक मिजाजी लाल अहिरवार उम्र 45 साल, शिवम उम्र 2 साल, भावना उम्र 3 साल, घायल बादल उम्र 6 साल, काजल उम्र 5 साल सभी निवासी भैरा के थे ओटापुरवा में ललता अहिरवार के यहाँ शादी समारोह में आये थे वापिस भैरा जा रहे थे तभी हो गया हादसा,
मिजाजी की पत्नी सुरिक्षत है व दो बच्चे घायल हैं जिन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया
पीड़ितों का आरोप है पुलिस की लापरवाही से यह हादसा हुआ है और लगभग एक घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची।
संवाददाता सत्यम खरे