मवेशियों के मांस खाल टुकड़ों से भरे 2 ट्रकों को हिंदूवादी लोगो ने पकड़ा गुलगंज थाना में रखवाया दोनों ट्रकों को
मामला जांच उपरांत दर्ज किया जाएगा
छतरपुर/विजावर/गुलगंज/मवेशियो के मांस खाल टुकड़ों से भरा 2 ट्रकों को हिंदुत्ववादी लोगों ने पकड़ा और गुलगंज थाना पुलिस के हवाले किया बही गुलगंज पुलिस ट्रक चालकों से पूछताछ करने में जुटी जांच उपरांत किया जाएगा मामला दर्ज लोगो का कहना गुलगंज थाना पुलिस लगी मामले को रफा दफा करने में।
जबकि थाना प्रभारी गुरु दत्त शेषा ने कहा मामला विशेषज्ञों की जांच उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर किया जाएगा दर्ज