पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी द्वारा आयोजित हुआ होली मिलन समारोह श्री राधा कृष्ण की सुंदर झांकी के साथ पुष्प वर्षा एवं गुलाल लगाकर खेली गई होली

टीकमगढ़ शहर के स्थानीय शहनाई गार्डन में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी के द्वारा होली के उपरांत होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।

जहां सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने पहुंचकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली। होली मिलन समारोह के अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी के द्वारा श्री राधा कृष्ण की सुंदर झांकी का भी आयोजन किया गया था। जिसमें सभी ने श्री राधा कृष्ण जी को गुलाल एवं पुष्प वर्षा कर होली मनाई। वहीं इसके साथ ही भजन मंडली के द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी ने होली मिलन समारोह में आई सभी महिलाओं को बारी-बारी से गुलाल लगाकर होली एवं रंग पंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की।

होली मिलन समारोह के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी राकेश गिरी ने बताया कि आज मेरे द्वारा स्थानीय शहनाई गार्डन में होली के उपरांत होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें शहर की अनेक महिलाओं ने शामिल होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही उन्होंने कहा कि रंगों का पर्व होली का त्योहार हम सभी के जीवन में रंगों की तरह खुशियां लेकर आता है जिसमें सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर आपस की बुराई को दूर करते हैं

इस अवसर पर शहर की वरिष्ठ एवं समाज सेवी महिलाएं भाजपा की वरिष्ठ पदाधिकारी महिलाएं मौजूद रहीं।

टीकमगढ़ से अलीम खान की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment