छतरपुर जिले की जनपद पंचायत बिजावर की सीईओ की मिली भगत से ग्राम पंचायत नदगायबट्ट्यन में भारी भ्रष्टाचार

*जनपद पंचायत बिजावर की ग्राम पंचायत नदगायबट्ट्यन में बिना काम किए निकाले लाखों रुपये। हुआ बड़ा घोटाला*

छतरपुर जिले की जनपद पंचायत बिजावर की सीईओ की मिली भगत से ग्राम पंचायत नदगायबट्ट्यन में भारी भ्रष्टाचार मृत व्यक्ति के नाम निकला गया pm आवास बीना निर्माण किए निकलीं राशि। जांच सही पाए जाने पर भी सीईओ के द्वारा आज दिनाक तक नहीं की गई जिम्मेदारों पंचायत सचिव और सहायक के खिलाफ कोई कार्रवाई।
इसी प्रकार नवीन खेत तालाब निर्माण कार्य सुडा हार में बिना निर्माण कार्य किए एक नाला टाइप का खोद कर निकलीं राशि 7 लाख 74 हजार रूपए की निकलीं गई राशि जिस पर कई बार आवेदन पत्र दिया गया है जनपद सीईओ सहित एसडीएम महोदय बिजावर एवं जिला सीईओ छतरपुर कलेक्टर महोदय जिला छतरपुर तक आवेदन देने के बाद भी आज दिनाक तक नहीं हुई कोई कार्रवाई ।शासकीय राशि के गबन का है मामला ज़िम्मेदार अधिकारी झाड़ रहे अपना अपना पल्ला आखिर आवेदक को कब मिलेगा न्याय और कब होगी जिम्मेदार पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर कार्रवाई

रिपोर्ट HC यादव

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment