जमीनी विवाद के चलते पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला, पत्नी, रेफर*

दमोह. जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवडोंगरा में जमीनी विवाद के चलते पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमले किए जाने का घटनाक्रम सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को देवडोंगरा निवासी मालती पति मुन्ना साहू उम्र 45 वर्ष और मुन्ना साहू उम्र 50 वर्ष को इलाज के लिए हंड्रेड डायल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा में भर्ती कराया गया, जहां पति-पत्नी में पत्नी की हालत गंभीर होने पर 108 से दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसका इलाज ड्यूटी रत डॉक्टर द्वारा किए जाने के उपरांत पत्नी की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर कर दिया है, पटेरा थाने से एएसआई अकरम खान ने पहुंचकर महिला के घायल पति के बताएं अनुसार बयान ले लिए हैं और कार्रवाई शुरू कर दी है.घायल पति ने बताया कि गांव के ही हल्कूराम, अनूप, बृजेश, राहुल, तुलसा,शिवकुमारी और सुनीता ने कुल्हाड़ी से और मारपीट कर घायल कर दिया.जिसकी हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया है.

जिला ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment