आसपास के ग्रामीणो क्षेत्रो में अबैध शराब का कारोबार जमकर फलता-फूलता नजर आया |

*जिला दमोह से संबाददाता भारती अहिरवार*

*दिव्यांग भी ढूल रहे अपने ट्राईसाईकिल से अबैध शराब*

हटा / आसपास के ग्रामीणो क्षेत्रो में अबैध शराब का कारोबार जमकर फलता-फूलता नजर आ

रहा है लेकिन इस अबैध शराब में संलिप्त लोगो को जहां पुलिस पतासाजी करनें में नाकाम साबित हो रही है वहीं दूसरी ओर भगवती मानव संगठन की सक्रियता के चलते काफी हद तक अबैध शराब को पकड़वानें में संगठन के कार्यकर्ताओ का अपना योगदान है।

ऐसा ही मामला अनुविभाग के रनेह थाना क्षेत्र का सामनें आया जहां एक दिव्यांग जिसे शासन द्वारा उसे आनें जानें के लिए उसकी सुविधाओं को देखते हुए उसे बैटरी वाली ट्राईसाईकिल प्रदान की गई थी लेकिन उसके द्वारा अपने साईकिल के बैटरी वॉक्स में रनेह शराब दुकान से बिला कुवंरपुर अबैध शराब को ले जानें का काम कर रहा था जिसके एवज में उसे कुछ खर्च के लिए राषि मिल जाती थी जिसकी भनक संगठन के सदस्यो को मिल गई जहां दिव्यांग गनेष कुर्मी निवासी बिला खुर्द थाना पटेरा से संगठन के सदस्यो द्वारा दो 20 पाव लाल मसाला एवं 42 पाव प्लेन मसाली अबैध शराब पकड़कर पुलिस के सुपर्द की गई पुलिस थाना रनेह द्वारा आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की
धाराओं में कार्रवाई की गई।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment