*टीकमगढ़ के अस्तोन गांव में दबंगों के हौसले बुलंद पुलिस के सामने ही कर दी मारपीट*
मामला टीकमगढ़ अंतर्गत अस्तोन गांव निवासी मनोहर कुशवाहा 30/12/2024 को अपने घर जा रहा था तभी रस्ते में अपनी फसल बेचने के रुपए आशिफ उर्फ हरिराम अहिरवार से मांगे तो वह गाली देते हुए मारपीट कर दी उसके साथ अमर,मनोज,शीतल ने भी मारपीट कर दी और बचाने आए लोगो पर भी हमला कर दिया और इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन के साथ फरियादी द्वारा दी गई और न्याय की लगाई गुहार आरोप है उस समय बहा अस्तोंन चौकी प्रभारी भी मौजूद थे जिनके सामने मारपीट भी की इससे पता चलता है दबंगों के हौसले बुलंद हैं या चौकी प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है।
*टीकमगढ़ से सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट*