हटा के अंधियारा बगीचा में संचालित शराब दुकान के गद्दीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,घटना दरमियानी रात की बताई गई,रविवार सुबह शराब दुकान के कर्मचारियों ने जब अपने गद्दीदार को मृत अवस्था मे पाया तो परिजनों और हटा पुलिस को सूचना दी
म्रतक का नाम राजू राय पिता जगमोहन उम्र 45 वर्ष निवासी सलैया बताया गया है।
हटा थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव पंचनमा कार्यवाही की है, पुलिस मामले को जांच कर रही है।
संवाददाता रोहित पांडे