दमोह जिले में हुई भारी बारिश जिले के ग्राम बनगाँव में ओले के साथ तेज बारिश हुई जहां एक तरफ किसान अपनी गेहूं की फसल को लेकर परेसान था की कहीं बरिश ना हो जाए वहीं दूसरी तरफ तेज हवाओं के साथ हुई तेज तर्रार बारिश ओर साथ मे ओले भी गिरे जिससे कई किसानो तथा कई ग्राम वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा किसी के सर पे ओले पड़े तो किसी के घर पर,
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है की बनगाँव ,बमुरिया,कन्जरा,सिमरी सीतानगर,रामपुर,भग्ंवा जैसे कई गांव ओले के साथ भारी बारिश की चपेट में आए हैं।
संवाददाता पं आकाश खम्परिया की रिपोर्ट