गैसाबाद:- थाना क्षेत्र के नकटी तिराहा पर बाइक के पहिये में साड़ी फंस जाने से सड़क पर गिरे दंपति हुए घायल,, डायल 100 को सूचना मिलने पर पायलट पुष्पेन्द्र कुशवाहा, प्र.आ.राधेश्याम परिहार,आर.संदीप कुर्मी ने मौक पर पहुंच कर घयलो को सिविल अस्पताल पहुँचाया।
पटेरा तहसील रिपोर्टर राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट