मामला है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के थाना क्षेत्र अशोथर के बुधरामऊ का जहां पर तालाबी रकबे में बनी 6दुकान बनाकर कब्जा कर रखा था नायब तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने दुकानों के पेपर मांगा पेपर ना मिलने पर तुरंत एक्शन लेकर 6दुकानों को बुल्डोजर से ध्वस्त करा दिया गया और तालाबी रकबे को खाली कराया गया
खास रिपोर्ट
बेअंत सिंह
जिला चीफ ब्यूरो फतेहपुर