धार जिले के सागोर कुटी मे आयोजित हुई कुश्ती स्पर्धा मे इंदौर की बेटी पहलवान श्रेया बोरासी ने ख़िताबी जीत हसील की श्रेया ने पूरे टूर्नामेंट मे अपनी छाप छोड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया इंदौर की गौरवता को बढ़ाया श्रेया ने फाइनल मे इसीका को एकतरफा अंदाज मे 5-0 से हराकर ओपन वर्ग का भोज केसरी ख़िताब हसील किया.
इंदौर के रामनाथ गुरु व्ययामशाला की श्रेया केंद्र पर कोच मुन्ना बोरासी व नीलिमा बोरासी से प्रशिक्षण लेती हे यह ख़िताब जितने पर ओलिंपियन पप्पू यादव,विक्रम अवार्डी ओमप्रकाश खत्री ,गोविंद गुज्जर,विकास यादव,प्रमोद,सचिन ने बधाई व शुभकामनाए दी.
रिपोटर रितेश कैथवास)