हटा में नेहरू पार्क में विभिन्न सुविधाये के लिए SDM को आवेदन देकर अवगत कराया

हटा में नेहरू पार्क में विभिन्न सुविधाये के लिए
SDM को आवेदन देकर अवगत कराया

भारत माता सेवा संगठन के तत्वाधान मे एक ज्ञापन जिसके संयोजक डॉ. हेमंत कबीर एवं उनकी टीम के द्वारा बताया गया है। कि हटा नहेरू पार्क विभिन्न अनियमितताऐ है जो कि हटा नगर का एक मात्र पार्क है।अनियमितताऐ
पार्क मे वाटर कूलर की सुविधा
सेल्पी पांइट का पुननिर्माण
नियमित साफ सफाई एवं सौन्दर्याकरण।
महिला प्रसाधन की सुविधा।
लेवन कारपेट घास जिसमे पैदल चलने की सुविधा।
सी.सी.टी. व्ही. कैमरा सुविधा ।
शासन द्वारा आये पौधो को नियमित स्थान पर लगवाना।
बच्चो के खेलने वाले नये झूले एवं पूराने झूले को सुधरवाना एवं बच्चो के मनोरंजन की सामाग्री भी रखना।
कर्मचारीयो को नियमित तौर पर आकर नियमित कार्य करना।
पुराने लगे फुआरे को नियमित रूप से चलवाना।
पार्क के बाजू वाली अम्बेडकर भवन की नाली मे आये दिन गंदगी और कई
दिनो से सफाई नही होती है।
निम्न बिन्दुओ पर शीघ्र कार्यवाही जाये
आवदान में सामिल,सुरेंद्र कोरी,मुलू नेमा
यशवंत चौरसिया
धर्मेंद्र साहू
सोनाथ विस्कर्मा

जिला ब्यूरो चीफ दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment