रोजगार, स्वरोजगार मेले में 98 आवेदकों का प्रारंभिक चयन

दमोह / कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत स्वामी विवेकानंद दिवस के अवसर पर रोजगार, स्वरोजगार मेला संपन्न हुआ। मेले में 124 विभिन्न आवेदकों द्वारा रोजगार स्वरोजगार योजनाओं हेतु पंजीयन कराने उपरांत 98 आवेदको का प्रारंभिक चयन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी एलपी लड़िया ने बताया गारेफास्ट आर्गनिक डायमंड सागर 22, भारतीय जीवन बीमा निगम 35, श्री राम लाईफ इंश्योरेंस दमोह 04, शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर 23, प्रथम एज्यूकेशन फाउडेंशन 10, एजाईल सिक्यूरिटी सर्विस हैदराबाद ने 04 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया है।

ब्यूरो चीफ डॉ महेंद्र सिंह
राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment