जैविक उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये-प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा

जैविक उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये-प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा
====
आकांक्षी जिला अंतर्गत एक दिवसीय समेकित कार्यशाला संपन्न
===
दमोह : 13 जुलाई 2024

नीति आयोग आकांक्षी जिला अंतर्गत प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं एन सी एच एस ई द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय समेकित कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने उत्कृष्ट अवार्ड से किसानों को सम्मानित करते हुये आई टी सी मिशन सुनहरा कल के द्वारा किसानो की बनाई गई सफलता की कहानी का विमोचन किया गया।

प्रभारी कलेक्टर श्री वर्मा ने किसानों से कहा जैविक उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये l .प्रगतिशील किसानो द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा है, दमोह जिले के अन्य किसानो तक इसका लाभ पहुंचाया जाना चाहिए।

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर निलेश पाटकर ने नीति आयोग आई टी सी मिशन सुनहरा कल द्वारा विगत 6 वर्षो में किये गए कार्यो को समेकित चरण बिंदु के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।

कार्यक्रम समन्वयक ब्रजेश किरार द्वारा संस्था की ओर से कृषि क्षेत्र में किए कार्यों को प्रजेंटेसन के माध्यम से विभाग के अधिकारियों एवं किसानों के सामने रखा गया।

कृषि विभाग सहायक संचालक तथा नीति आयोग नोडल अधिकारी जे.एल. प्रजापति, सहायक संचालक कृषि एस एल कुर्मी एवं केव्हीके प्रमुख डॉं. एम के अहिरवार एवं अन्य वैज्ञानिकों द्वारा विभाग के माध्यम से किए जाने वाले प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी गई और ज्यादा से ज्यादा किसानों तक योजनाओं का लाभ पहुचे ऐसा उनका प्रयास हैं।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment