तारादेही स्कूल में जनसंवाद |

*तारादेही स्कूल में जनसंवाद*

दमोह.तारादेही थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने छात्राओ से संवाद किया. शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला तारादेही में बालिकाओं को साइबर क्राइम, गुड टच बेड टच, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह के संबंध में जानकारी दी गई. मौके पर राजू नामदेव परियोजना अधिकारी, एएसआई मनोहर लाल ठाकुर, आरक्षक पंकज प्यासी, आरक्षक महिला सुनीता, प्रिंसिपल, अन्य शिक्षक और थाना स्टाफ मौजूद रहा. पटेरा तहसील पत्रकार राजेन्द्र बडगैया की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment