जून विश्व पर्यावरण दिवस आज मध्य प्रदेश योग आयोग विकास खंड हटा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस आज मध्य प्रदेश योग आयोग विकास खंड हटा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ में किया गया इस बैठक में मध्यजी प्रदेश जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक पुष्पा सिंह डॉक्टर सी एल नेमां पतंजलि योग समिति हटा सुरेश सोनी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट सुशील साल्ट, सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया डॉक्टर नेमां ने पर्यावरण प्रदूषण के सभी बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें जल भूमि वायु ध्वनि के द्वारा होने वाली हानि को बताया और साथ ही
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हेतु आवाहन किया और कहां की एक वृक्ष 100 पुत्रों के बराबर होता है अगर हमें आगे वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखना है तो हमें पर्यावरण का संरक्षण जरूर करना है आज हम देख रहे हैं कि पानी की कितनी समस्या हो रही है ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है इसकी चिंता कोई नहीं कर रहा है हमें जैविक खेती की तरफ मुड़ना होगा अन्यथा की स्थिति में हम अपनी उपजाऊ भूमि को खो देंगे, योग आयोग हटा के अध्यक्ष राम किशोर दुबे ने पर्यावरण की संरक्षण पर कार्य करने हेतु आवाहन किया ,समाजसेवी सुनील सेन ने कहा कि हमें एक-एक पौधा जरूर रोपित करना चाहिए और उसका संरक्षण करते रहना चाहिए अगर हर व्यक्ति पौधों का संरक्षण करेगी तो हम ग्लोबल वार्मिंग से बच सकते हैं माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा चलाए जा रहे सोसल अभियान में सहयोग करने की बात कही आज सभी ने सिलवटें अच्छी है रिंकल फ्री और ए सी का टेंपरेचर 25 से 27 रखने और पर्यावरण संरक्षण में कार्य किया यह एक सराहनीय कदम रहा ,पुष्पा सिंह ने कहा कि हम सुरक्षित एवं स्वस्थ प्रकृति को संरक्षित कर सके ऐसा कार्य करे पपुष्पेंद्र पांडे ने कहा कि प्रत्येक रविवार को मुक्तिधाम हटा में लगातार समाजसेवी और द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमें पक्षियों को जल एवं दाना रखना मुक्तिधाम की साफ सफाई करना और पौधे रोपना और उनका संरक्षण करना सभी भक्तों ने अपनी अपनी बात रखी और संगोष्ठी का समापन किया गया इस अवसर पर हमारे साथ हटा बी आर सी श्रीमानएम एलअहिरवार जी माखनलाल नेम सुरेश सोनी दिनेश चौरसिया तुलाराम तंत्वय मुन्ना पटेल हरगोविंद पटेल बृजलाल पटेल नंदलाल अहिरवार मुरारी अग्रवाल बी एल आठ्या घनश्याम प्रजापति की सदर उपस्थिति रही
हटा से राहुल व्यास की खास रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment