कर्मयुग फाउंडेशन द्वारा आज पुनः रूद्राक्ष रेजिडेंसी रत्नेश्वर रोड़ कालोनी के गार्डन में लगाए गए वृक्ष.
जिला रतलाम.
कर्मयुग फाउंडेशन द्वारा आज पुनः रूद्राक्ष रेजिडेंसी रत्नेश्वर रोड़ कालोनी के गार्डन में 21वृक्षों का वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में रूद्राक्ष रूद्राक्ष रेजिडेंसी के अध्यक्ष प्रियंश गादिया,भारत सोलंकी तथा कर्मयुग फाउंडेशन की समस्त टीम व अन्य कॉलोनी वासियों ने उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया तथा वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया l
रतलाम जिला ब्यूरो रितेश कैथवास की रिपोर्ट .