वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान,
पन्ना व्यूरो
पन्ना जिले में अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी का सिलसिला जारी है जिले में शासकीय कार्यालय का हाल यह है कि कर्मचारी अधिकारी का मनमानी समय पर आना-जाना हो रहा है अनेक कार्यालय में भी यही हाल है की पदस्थ कर्मचारियों कार्यालय में उपस्थित ही नहीं रहते तथा अधिकारियों के ना आने पर कर्मचारी घर से ही नहीं आते कई विभाग में अन्य जिलों के अधिकारियों के प्रभार हैं जो मन मुताबिक कार्य करते हैं और कभी कबाब आते हैं नजर आते हैं ऐसे लोग कार्य करना ही नहीं चाहते , वह केवल टाला मटोली करते ।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय में संचालित श्रम विभाग के हाल है यहां कर्मचारी अधिकारी नदारत देखें जाते,
इसी प्रकार जिला मुख्यालय में अनेक कार्यालय की हालत है। जहां विभाग खाली नजर आते हैं। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के नाम पर मौन है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक ही स्थान पर वर्षों से जमे कर्मचारी जाने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी के बाद भी विभागों में मनमानी का दौर खत्म नहीं हो रहा है जिम्मेदार प्रशासन इस और ध्यान दें लोगों का कहना है कि लंबे समय से जमीन अधिकारी कर्मचारी को जिला से हटाया जाए ताकि शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच सके ।
क्या जिला प्रशासन इस ओर
कदम उठाये,
सबलों के जवाब में फंसे
जिले कार्यालय,
फोटो सहित समाचार पन्ना,
—————————————-