सागर कानपुर हाइवे पर नगरपालिका कर्मियों की लापरवाही से बड़ा हादसा, पेड़ के नीचे दबी कार, आटो-रिक्शा और मोटरसाइकिल

छतरपुर नगरपालिका कर्मियों की वजह से हुआ बड़ा हादसा, शुक्र है लोगों की जान बच गई छतरपुर नगरपालिका कर्मी रोड किनारे लगे भारी भरकम पेड़ को जेसीबी से उखाड़ रहे थे कि अचानक हादसा हो गया, छतरपुर शहर में उस समय अचानक से हड़कंप मच गया जब एक पुराना पेड़ धरासाई हो कर सड़क पर गिर गया, पेड़ जब गिरा तो सड़क पर दौड़ रही गाड़ियां भी उस के नीचे दब गईं और चीख पुकार शुरू हो गई, कई घंटों तक अफरातफरी का माहौल सड़क पर बना रहा, दरसल छतरपुर शहर की नगरपालिका द्वारा जवाहर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक से कल्याण मंडपम के बीच डिवाइडर रोड का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था, रोड को एक साइड बन्द कर जेसीबी मशीन की मदद से नीम के भारी भरकम पेड़ को हटाया जा रहा था तभी नीम का पेड़ भरभराकर सड़क पर जा गिरा और पेड़ के नीचे एक ऑटो, एक कार, एक बाइक सवार दब गए, देखते ही देखते अफरातफरी मच गई, नगरपालिका के कर्मचारी नजारा देख भाग निकले, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने मदद शुरू कर दी और बाईक और ऑटो वालों को बाहर निकाला लेकिन कार पेड़ के नीचे घण्टो दबी रही, जानकारी लगते ही तहसीलदार संदीप तिवारी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची, और बचाव कार्य शुरू किया गया।
सागर कानपुर हाइवे पर कई घंटों जाम लगा रहा दोनों ओर ट्रक और क‌ई वाहन जाम में फंस गए, मरीज को लेकर आ रही एम्बुलेंस भी जाम में फसी रही, जब पेड़ को हटाया गया और घण्टो बाद कार को बाहर निकाला गया तो कार चारों तरफ से ध्वस्त हो चुकी थी।
मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, अब देखते हैं प्रशासन नगरपालिका पर क्या कार्रवाई करती है।
संवाददाता नीरज चौबे

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment