जिला ब्यूरो दीपक गर्ग की रिपोर्ट
जीजा की हत्या करने वाले साले सहित तीन को आजीवन कारावास
थाना क्षेत्र के जमुनिया हार में हुई थी चार बर्ष पहले हत्या
हटा – अपर सत्र न्यायालय सुनील कुमार कौशिक ने चार बर्ष पुराने मामले में तीन लोगों को आजीवन कारावास के साथ सात हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। मामले के जानकारी देते हुए अभियोजक अधिकारी दिलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि हटा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया हार के खजुरिया नाले के समीप एक लाश मिलने की सूचना मिलने पर हटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त पंचम लाल अहिरवार के रूप में की गई। पुलिस ने विवेचना में पाया कि मृतक का साला भरत अहिरवार नरेंद्र अहिरवार ,संदीप पाली ने मिलकर जीजा की हत्या की है पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय में चार बर्ष चलें मामले में साक्ष्यों एवं गवाहों के आधार पर तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।