जमींन गई अब जुबान तो सुनिए केन बेतवा प्रभावितों ने किया प्रदर्शन किसान न्याय पदयात्रा निकालकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना केन बेतवा लिंक परियोजना में आए दिन भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की खबरें सामने आ रही हैं परियोजना से प्रभावित किसानों ने आज आम आदमी पार्टी के नेता अमित भटनागर के नेतृत्व में सटई से छतरपुर तक पदयात्रा निकालकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर छतरपुर, एसडीएम अखिल राठौर को ज्ञापन सौंपा। किसान नेता अमित भटनागर ने बताया कि जय किसान संगठन के बैनर तले यह यात्रा निकाली गई है केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से पन्ना और छतरपुर जिले के लगभग 26 ग्राम प्रभावित हो रहे हैं जिसमें भू अधिकार अधिनियम 2013 का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है ना ही पारदर्शी तरीके से सर्वे किया गया है और ना ही प्रभावित किसानों को मकानों का उचित मुआवजा दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास हेतु डेढ़ से दो लाख रुपए दिए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर योजना से प्रभावित किसानों को मात्र 25000 रुपए मुआवजा दिया जा रहा है जो कि न्याय संगत नहीं है अगर प्रशासन समय रहते नहीं चेता तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा हम आपको बता दें कि किसान न्याय पदयात्रा के समर्थन में सपा प्रदेशाध्यक्ष मनोज यादव भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों की मांगों को जायज बताते हुए प्रशासन को आड़े हाथों लिया वहीं एसडीएम अखिल राठौर ने ज्ञापन लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है किसान न्याय पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे वहीं सुरक्षा के लिए छतरपुर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

संवाददाता नीरज चौबे

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment