*पहाड़ में विराजे भगवान शिव,दर्शन करने मकरसंक्रांति पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब*
बर्धा/जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत वर्धा से दो किलोमीटर दूर जंगल में सिद्ध क्षेत्र ग्रामीणों के लिए प्राकृतिक सौंदर्य के साथ धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है,यहां की पहाड़ी में बना एक वर्ग फिट का छेद भी इस स्थल की धार्मिक आस्था को मजबूत करता है!ग्रामीण इस पहाड़ी में बने छेद को स्थल की महत्वता और सत्य द्वार मानते है,क्योंकि इस एक वर्ग के छेद से कितना ही मोटा व्यक्ति हो स्थल का नाम लेकर निकल जाता है!
ग्रामीण प्रदीप गुप्ता, आशाराम पटेल,दशरथ यादव,सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि चट्टान के बीच में लगभग एक वर्ग फिट का छेद सच्चे मन का धर्मकांटा है,अगर आप स्थल पर सच्चे मन से पहुंच रहे है और ईश्वर पर विश्वास करते है तो कोई भी इस छोटे से छेद से चट्टान के अंदर जा सकता है और आसानी से बाहर भी आ सकता है चाहे वह कितना ही बजनी या मोटे शरीर का हो,इस चट्टान में प्रवेश करते समय अगर कोई कभी किसी कारणवस फंस जाता है तो शिव जी को नारियल चढ़ाएंगे कहने के बाद बाहर निकल आता है!
*जमीन से तीस फीट ऊंचाई पर बिराजमान है भगवान शिव की प्रतिमा*
बफर क्षेत्र अंतर्गत बर्धा के पास बहने वाले एक बड़े जंगली नाले की पहाड़ी के बीच भगवान शिव(सिद्ध बाबा) विराजमान है!नीचे बह रहे नाले से करीब तीस फीट ऊंचाई पर पहाड़ कटा हुआ है जिसके बीच में भगवान शिव विराजमान है यहां पहुंचने के लिए पंचायत और स्थानीय भक्तों द्वारा सीढ़ियां बनाई गई है! लेकिन पहाड़ के जिस स्थल पर भगवान शिव बिराजमान है वहां पहुंचने के लिए एक व्यक्ति ही निकल सकता है इतना सकरा रास्ता है!
*पिकनिक प्वाइंट भी है यह क्षेत्र*
धार्मिक स्थल के साथ प्रकृति की सुंदरता के चलते यह क्षेत्र ग्रामीणों का पिकनिक स्थल भी है!यह दोनों तरफ का जंगल और बीच में बहता जंगली नाला प्रकृति की सौंदर्यता को बढ़ाता है इसी के चलते कई जिलों के लोग यहां पर पिकनिक एवं अपनी धार्मिक आस्थाओं के प्रति आकर्षित है!मकरसंक्रांति के पवन पर्व पर इस स्थल पर मेलेनुमा भीड़ दिखाई दी!
*हटा से__सुरेन्द्र विश्वकर्मा पुष्पेंद्र यादव की खास रिपोर्ट*